दिनाँक 01/05/2025 नई दिल्ली
कोलकाता, 1 मई 2025 – कोलकाता के बड़ा बाजार इलाके में मंगलवार देर रात एक होटल में लगी आग में कम से कम 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा मछुआ फल मंडी के पास स्थित ‘ऋतुराज होटल’ में हुआ। आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही मिनटों में पूरे होटल में धुआं भर गया और वहां मौजूद कई लोग उसमें फंस गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया और मृतकों के परिवारों के लिए 2 लाख रुपए और घायलों के लिए 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की है। पीएम कार्यालय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यह जानकारी दी।
चश्मदीद चंचल गुप्ता ने बताया कि आग रात करीब 9 बजे लगी थी, लेकिन दमकल की टीम को मौके पर पहुंचने में करीब एक घंटा लग गया। आग पर काबू पाने में ढाई घंटे का वक्त लगा और सुबह साढ़े चार बजे के करीब शवों को बाहर निकाला गया। उन्होंने दावा किया कि मृतकों की संख्या 18 से 20 तक हो सकती है।
भाजपा के पश्चिम बंगाल अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने इस घटना को “हत्या” बताया और राज्य सरकार की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि कोलकाता में ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं और मुख्यमंत्री सिर्फ जश्न मनाने में व्यस्त हैं।
इस दुखद हादसे ने शहर में सुरक्षा और दमकल व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल जांच जारी है कि आग लगने की असली वजह क्या थी।


