दिनाँक 04/05/2025 नई दिल्ली
सलूम्बर, 4 मई: जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार यादव के निर्देशन में सलूम्बर में एक बड़ी पुलिस कार्रवाई की गई। जिले में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की तलाश के लिए चलाए गए विशेष सर्च ऑपरेशन के तहत पुलिस ने 27 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है। इनमें 7 पुरुष, 7 महिलाएं और 13 बच्चे शामिल हैं।
यह कार्रवाई 30 अप्रैल 2025 को हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मिले निर्देशों के बाद की गई। ऑपरेशन की निगरानी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बनवारीलाल मीणा कर रहे थे।
मुख्य कार्रवाई सेरिया गांव में एक ईंट भट्टे पर की गई, जहां कुछ संदिग्ध मजदूर झाड़ियों में भागने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए सभी को पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि ये लोग वर्ष 2014 के आसपास पश्चिम बंगाल सीमा पार कर भारत में दाखिल हुए थे और ईंट भट्टे पर मजदूरी कर रहे थे।
इनके पास कोई वैध भारतीय पहचान पत्र नहीं मिला। डिटेन किए गए सभी लोगों को पुलिस थाना सलूम्बर लाकर पूछताछ की गई और अब इन्हें डिटेंशन सेंटर भेजकर बांग्लादेश वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में
- उप निरीक्षक श्री इन्द्रवीर सिंह
- हैड कांस्टेबल श्री विक्रम सिंह
- कांस्टेबल श्री पुष्कर पटेल
- महिला कांस्टेबल श्रीमती जया सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे सर्च ऑपरेशन जारी रहेंगे।


