भारत में बड़ा नेटवर्क आउटेज: एयरटेल, जियो और वीआई सेवाएं ठप, कई शहरों के यूजर्स प्रभावित

दिनाँक 18/08/2025 नई दिल्ली

आज देश के कई बड़े शहरों में मोबाइल नेटवर्क ठप हो गया। एयरटेल, जियो और वोडाफोन-आइडिया (Vi) के यूजर्स को कॉल ड्रॉप, नेटवर्क गायब होने और इंटरनेट स्लो जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और गुरुग्राम सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में रहे।

एयरटेल नेटवर्क सबसे पहले डाउन
यूजर्स ने बताया कि दोपहर करीब 3:30 बजे से एयरटेल का नेटवर्क बंद हो गया था। कॉल करना मुश्किल हो गया, इंटरनेट बहुत धीमा हो गया और एसएमएस भी नहीं भेजे जा रहे थे। एयरटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा कि उन्हें समस्या की जानकारी है और टीम इसे ठीक करने में जुटी है। शुरुआत में दिक्कत दिल्ली-एनसीआर में थी, लेकिन बाद में मुंबई और बेंगलुरु तक फैल गई।

जियो और वीआई पर भी असर
शाम करीब 5 बजे Downdetector पोर्टल पर जियो नेटवर्क से जुड़ी 200 से ज्यादा शिकायतें दर्ज की गईं। वोडाफोन-आइडिया को लेकर भी करीब 50 शिकायतें सामने आईं। Vi की सेवाएं दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई और जयपुर में प्रभावित हुईं, जबकि जियो का असर और व्यापक रहा—चंडीगढ़, हैदराबाद, लखनऊ, पटना और अहमदाबाद समेत कई शहर प्रभावित हुए।

अब तक न तो जियो और न ही वोडाफोन-आइडिया ने इस आउटेज पर कोई आधिकारिक बयान जारी किया है।

More From Author

दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी की बैठक, अगली पीढ़ी के सुधारों पर हुई चर्चा

रूस-यूक्रेन युद्ध: ज़ेलेंस्की और ट्रंप की मुलाकात आज, यूरोपीय नेताओं की भी मौजूदगी