दिनाँक 24/06/2025 नई दिल्ली
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में 30 मार्च से शुरू हुआ ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ 30 जून तक चलेगा और इसका समापन प्रधानमंत्री मोदी की वर्चुअल मौजूदगी में होगा।
इसके अलावा, अक्टूबर में सीहोर में कृषि पर केंद्रित एक बड़ा आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया गया है। यह कार्यक्रम 12 से 14 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें किसानों के लिए कई बड़ी घोषणाएं होने की संभावना है। डॉ. मोहन यादव ने बताया कि उज्जैन के पास डोंगला में अंतरराष्ट्रीय स्तर की ऑब्जर्वेटरी बनाई गई है, जहां जनवरी 2026 में एक वैश्विक सम्मेलन आयोजित होगा।
नक्सलवाद पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में इस खतरे पर लगातार सख्ती से कार्रवाई हो रही है। पिछले डेढ़ साल में 10 से ज्यादा इनामी नक्सली मारे गए हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के नेतृत्व में मार्च 2026 तक मध्यप्रदेश नक्सलवाद मुक्त होगा।


