“लॉस एंजिल्स में प्रदर्शन और हालात को देखते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद नेशनल गार्ड्स लॉस एंजिल्स पहुंचे हैं और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे हैं।”
नई दिल्ली, 9 जून : अमेरिका के लॉस एंजिल्स में अवैध प्रवासियों के खिलाफ छापेमारी के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। इस कार्रवाई के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए और प्रदर्शन करने लगे।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद हालात संभालने के लिए नेशनल गार्ड्स को तैनात किया गया। लॉस एंजिल्स के डाउनटाउन इलाके में नेशनल गार्ड्स और प्रदर्शनकारियों के बीच टकराव हो गया। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए गार्ड्स ने आंसू गैस के गोले दागे। यह झड़प मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर के सामने हुई।
इस बीच, कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूसम ने ट्रंप प्रशासन से लॉस एंजिल्स में सैनिकों की तैनाती को अवैध बताते हुए वापस बुलाने की मांग की है। वहीं, डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों ने आरोप लगाया कि ट्रंप के फैसले हालात को और बिगाड़ रहे हैं और जनता में तनाव बढ़ा रहे हैं।
लॉस एंजिल्स में अब भी माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है और हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है।


