दिनाँक 24/04/2025 नई दिल्ली
कानपुर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले कानपुर के शुभम द्विवेदी का आज अंतिम संस्कार किया जा रहा है। इस दुखद मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद शुभम के घर पहुंचे और उनके परिवार से मुलाकात की।
सीएम योगी ने परिजनों को सांत्वना दी और उन्हें हर संभव मदद व न्याय का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि सरकार शहीद शुभम के परिवार के साथ खड़ी है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
बता दें कि शुभम द्विवेदी की दो महीने पहले ही 12 फरवरी को शादी हुई थी। हमले के वक्त शुभम की पत्नी भी उनके साथ थीं। परिवार के मुताबिक, आतंकियों ने शुभम से जबरन कलमा पढ़ने को कहा, और इंकार करने पर गोली मार दी। शुभम अपने घर के इकलौते बेटे थे।
इस घटना से इलाके में ग़म और गुस्से का माहौल है। लोग सरकार से आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।


