दिनाँक 09/05/2025 नई दिल्ली
पलवल (हरियाणा), 9 मई: जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम उल्लंघन के दौरान शहीद हुए लांस नायक दिनेश कुमार का गुरुवार को उनके पैतृक गांव मोहम्मदपुर (पलवल जिला) में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। शहीद को तोपों की सलामी दी गई और गांववालों, सेना और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में अंतिम विदाई दी गई। 7 मई को पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में दिनेश कुमार वीरगति को प्राप्त हुए थे।
गांव में उमड़ा जनसैलाब
शहीद के अंतिम दर्शन के लिए गांव में भारी संख्या में लोग जुटे। हर कोई नम आंखों से अपने वीर सपूत को अंतिम विदाई देने आया।
नेताओं और सेना ने दी श्रद्धांजलि
हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेश नागर ने कहा, “पूरा देश सेना के साथ खड़ा है। हमें अपनी सेना पर गर्व है। लांस नायक दिनेश कुमार के बलिदान का बदला लिया जाएगा।”
वहीं मंत्री गौरव गौतम ने कहा, “देश उनके बलिदान को सलाम करता है। सरकार और सेना हर हाल में इसका जवाब देगी। थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी और व्हाइट नाइट कोर ने भी सोशल मीडिया के जरिए शहीद को श्रद्धांजलि दी।
परिवार में पसरा मातम
लांस नायक दिनेश कुमार 5 फील्ड रेजिमेंट में तैनात थे। वह अपने पीछे पत्नी, दो बच्चे, माता-पिता और भाई-बहनों को छोड़ गए हैं। शहीद के परिवार और गांव में गमगीन माहौल है, लेकिन हर किसी को अपने इस वीर सपूत पर गर्व भी है।
देश बोले — वीर सपूत को सलाम
देशभर से लोग सोशल मीडिया और अलग-अलग माध्यमों से दिनेश कुमार को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। हरियाणा और पूरा देश इस समय उनके परिवार के साथ खड़ा है।


