दिनाँक 05/05/2025 नई दिल्ली
पटना — खेलो इंडिया यूथ गेम्स की शुरुआत आज से हो गई है। पहले दिन पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में वॉलीबॉल के पुरुष वर्ग में राजस्थान और पश्चिम बंगाल के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। इसमें पश्चिम बंगाल ने राजस्थान को 3-2 से हराया। वहीं, एक और मुकाबले में जम्मू-कश्मीर ने उत्तराखंड को मात देकर टूर्नामेंट में अपनी जीत का आगाज़ किया।
पटना, राजगीर, गया और भागलपुर में आज से जूडो, कबड्डी, मलखंभ और तीरंदाजी की स्पर्धाएं भी शुरू हो चुकी हैं। इस बार मेज़बान बिहार 700 से ज्यादा खिलाड़ियों के साथ बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद में मैदान में उतरा है।
शाम को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक भव्य उद्घाटन समारोह होगा, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया मौजूद रहेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वीडियो संदेश के ज़रिए खिलाड़ियों को संबोधित करेंगे।
उद्घाटन समारोह में बिहार की सांस्कृतिक विरासत, इतिहास और ज्ञान परंपरा को लेजर शो के ज़रिए दिखाया जाएगा। साथ ही अभिनेता पंकज त्रिपाठी और लोक गायिका मैथिली ठाकुर भी अपनी प्रस्तुति देंगी।
15 मई तक चलने वाले इन खेलों में 18 साल से कम उम्र के 8,500 से ज़्यादा युवा खिलाड़ी 2,400 से अधिक मेडल के लिए मुकाबला करेंगे। पटना, राजगीर, गया, भागलपुर और बेगूसराय समेत 6 शहरों में 28 खेल स्पर्धाएं होंगी। साइकिलिंग, शूटिंग और एथलेटिक्स के मुकाबले नई दिल्ली में आयोजित किए जाएंगे।
इस पूरे आयोजन का प्रसारण आकाशवाणी, दूरदर्शन स्पोर्ट्स और ओलंपिक वेब पोर्टल पर किया जाएगा।


