ट्रंप के बयान पर ईरान का करारा जवाब, कहा- कोई अधिकारी व्हाइट हाउस नहीं गया

दिनाँक 19/06/2025 नई दिल्ली

इजरायल और ईरान के बीच जारी तनाव के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि ईरान ने बातचीत के लिए हाथ बढ़ाया है। लेकिन अब ईरान ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है। संयुक्त राष्ट्र में जारी अपने बयान में ईरान ने साफ कहा कि उनका कोई भी अधिकारी व्हाइट हाउस की चौखट पर नहीं गया है।

ईरान ने ट्रंप को कायर और झूठा बताते हुए कहा कि हमारा देश कभी भी दबाव में या धमकी के डर से बातचीत नहीं करेगा। ईरान ने ये भी कहा कि हर धमकी और कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

इससे पहले ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामनेई ने भी देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि ईरानी राष्ट्र कभी आत्मसमर्पण नहीं करेगा। उन्होंने अमेरिका को चेतावनी दी कि अगर कोई हमला हुआ तो उसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

खामनेई ने इजरायल को भी चेतावनी दी और कहा कि जायोनी ताकतों (इजरायल) ने गंभीर गलती की है और इसका उन्हें ज़रूर जवाब मिलेगा। ईरान ने साफ किया कि उनके सशस्त्र बल पूरी तरह तैयार हैं और मातृभूमि की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाएंगे।

गौरतलब है कि ट्रंप ने ईरान से बिना शर्त सरेंडर की बात भी कही थी, जिस पर अब ईरान ने दो टूक जवाब देकर माहौल और गरमा दिया है।

More From Author

वैदिक मंत्रों और ‘मोदी-मोदी’ के नारों के बीच क्रोएशिया के जाग्रेब में पीएम मोदी का भव्य स्वागत

एयर इंडिया ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में की 15% कटौती, अहमदाबाद हादसे के बाद लिया फैसला