IPL 2025: धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ को हराकर जीत की पटरी पकड़ी

दिनाँक 15/04 /2025 नई दिल्ली

IPL 2025 के 30वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 5 विकेट से हरा दिया। ये जीत चेन्नई के लिए खास रही क्योंकि टीम लगातार 5 हार के बाद पहली बार जीत का स्वाद चख पाई है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में चेन्नई ने लखनऊ को उसके घर में मात दी।

इस सीजन में ये चेन्नई की सिर्फ दूसरी जीत है। इससे पहले उन्होंने 23 मार्च को मुंबई इंडियंस को हराया था। इसके बाद टीम लगातार हार का सामना कर रही थी, लेकिन 14 अप्रैल को आखिरकार फैंस को जश्न मनाने का मौका मिला।

धोनी की वापसी और जीत का जादू
सबसे खास बात ये रही कि धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने करीब दो साल बाद कोई मुकाबला जीता है। IPL 2023 फाइनल के बाद धोनी ने कप्तानी छोड़ दी थी और जिम्मेदारी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी थी। लेकिन मौजूदा सीजन में ऋतुराज के चोटिल होने के बाद धोनी फिर से कप्तान बने और अपने खास अंदाज़ में टीम को जीत दिला दी।

लखनऊ ने बनाए 166 रन
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 7 विकेट खोकर 166 रन बनाए। कप्तान ऋषभ पंत ने 49 गेंदों पर 63 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने अब्दुल समद (20 रन) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 53 रन की अहम साझेदारी की, जिससे लखनऊ एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सका।

चेन्नई की ओर से रवींद्र जडेजा और मथीषा पाथिराना ने 2-2 विकेट लिए। खलील अहमद और अंशुल कंबोज को भी 1-1 विकेट मिला।

CSK के लिए राहत की जीत
इस जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स ने टूर्नामेंट में वापसी की उम्मीदें जगा दी हैं। धोनी की वापसी से टीम को नई ऊर्जा मिली है और फैंस को एक बार फिर “थाला” के जलवे देखने को मिले। अब देखना होगा कि CSK आगे के मैचों में इस जीत का सिलसिला जारी रख पाती है या नहीं।

More From Author

तेजस्वी यादव और खड़गे की मुलाकात जल्द, बिहार चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर चर्चा होगी

WAVES समिट 2025 में दिखेगा भारत के युवा गेम डेवलपर्स का टैलेंट