भारत का रक्षा निर्यात तेजी से बढ़ा, 2024-25 में 23,622 करोड़ रुपये पहुंचा

दिनाँक 14/05/2025 नई दिल्ली

नई दिल्ली, 14 मई : भारत आत्मनिर्भर रक्षा उत्पादन की दिशा में बड़ी कामयाबी की ओर बढ़ रहा है। देश में बने रक्षा उपकरण अब 100 से ज्यादा देशों में भेजे जा रहे हैं। वित्त वर्ष 2024-25 में भारत का रक्षा निर्यात बढ़कर 23,622 करोड़ रुपये पहुंच गया है। जबकि 2013-14 में यह सिर्फ 686 करोड़ रुपये था। यानी करीब 34 गुना बढ़ोतरी हुई है।

इस बढ़त में सरकारी रक्षा कंपनियों (डिफेंस पीएसयू) का अहम योगदान रहा है। इस साल डिफेंस पीएसयू ने अपने निर्यात में 42.85 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। वहीं, निजी कंपनियों ने 15,233 करोड़ रुपये और सरकारी कंपनियों ने 8,389 करोड़ रुपये का रक्षा सामान विदेश भेजा।

इसके साथ ही रक्षा निर्यात की मंजूरी में 16.92 प्रतिशत और नए निर्यातकों की संख्या में 17.4 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। भारत सरकार का लक्ष्य है कि 2029 तक रक्षा निर्यात को 50,000 करोड़ रुपये तक ले जाया जाए, ताकि दुनिया के रक्षा बाजार में भारत की पहचान और मजबूत हो सके।

More From Author

सुल्तानपुर की अदीबा खुर्शीद ने 99.2% अंक हासिल कर रचा इतिहास, बिना कोचिंग के पाई सफलता

एम्स भोपाल में शुरू हुई इन-हाउस 3-डी प्रिंटिंग सुविधा, मरीजों को मिलेगा सटीक और नि:शुल्क इलाज