भारत का बड़ा एक्शन: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में PoJK में आतंकी ठिकानों पर हमला

दिनाँक 07/05/2025 नई दिल्ली

नई दिल्ली, 07 मई — जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का करारा जवाब देते हुए भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम की बड़ी सैन्य कार्रवाई की है। भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoJK) में मौजूद आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमले किए।

9 ठिकानों को बनाया गया निशाना

प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) के मुताबिक, इस अभियान में कुल 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। ऑपरेशन को बेहद संयमित, सीमित और बिना हालात बिगाड़े (non-escalatory) तरीके से अंजाम दिया गया। खास बात यह रही कि भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना के किसी ठिकाने पर हमला नहीं किया।

पहलगाम हमले का बदला

ये कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद की गई, जिसमें 25 भारतीय और 1 नेपाली नागरिक की दर्दनाक हत्या कर दी गई थी। इस हमले के बाद देशभर में गुस्सा था और भारत ने पहले ही साफ कर दिया था कि इसके गुनहगारों को बख्शा नहीं जाएगा। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ उसी वादे का हिस्सा है।

सरकार का संयम और सटीक रणनीति

सरकार ने बताया कि टारगेट चुनने से लेकर ऑपरेशन की पूरी योजना बहुत सोच-समझकर बनाई गई थी, ताकि हालात न बिगड़ें लेकिन आतंकियों को कड़ा संदेश दिया जा सके।

आज होगी आधिकारिक जानकारी साझा

इस ऑपरेशन को लेकर सरकार आज प्रेस ब्रीफिंग में पूरी जानकारी साझा करेगी। देश की जनता इस कार्रवाई को भारत की साहसिक और ठोस नीति के तौर पर देख रही है।

More From Author

भारत का पहला मानव अंतरिक्ष मिशन ‘गगनयान’ अंतिम चरण में, 2027 की पहली तिमाही में अंतरिक्ष में जाएगा भारतीय क्रू

PM मोदी का ऐलान — अब भारत का पानी देश के हक में बहेगा, नदियों को जोड़ने का महाअभियान