दिनाँक 01/05/2025 नई दिल्ली
नई दिल्ली, 1 मई 2025 – भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने आज फोन पर बातचीत की। इस बातचीत में 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर चर्चा हुई, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।
राजनाथ सिंह ने अमेरिकी रक्षा मंत्री को बताया कि इस हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ है और वह लंबे समय से आतंकियों को समर्थन, ट्रेनिंग और पैसा देता आ रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अब पूरी तरह से बेनकाब हो चुका है और पूरी दुनिया को इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से ऐसे हमलों की कड़ी निंदा करने की अपील की।
इस पर अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने भारत की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरा समर्थन देने की बात कही और कहा, “अमेरिका भारत के साथ है और उसके आत्मरक्षा के अधिकार को पूरी तरह से मान्यता देता है।”
गौर करने वाली बात है कि हमले से कुछ दिन पहले पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया था। इसके दो दिन बाद, 18 अप्रैल को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में लश्कर-ए-तैयबा के एक नेता ने भारत को धमकी दी थी। इसी के बाद लश्कर से जुड़े संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF)’ ने बैसरन घाटी में हमला किया।
हमले के बाद से एलओसी (LoC) पर भी हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। पाकिस्तानी सेना ने बिना उकसावे के लगातार गोलीबारी की है। 30 अप्रैल और 1 मई की रात कुपवाड़ा, उरी और अखनूर सेक्टर में भी फायरिंग हुई, जिसका भारतीय सेना ने सख्ती से जवाब दिया।


