एम्स भोपाल में शुरू हुई इन-हाउस 3-डी प्रिंटिंग सुविधा, मरीजों को मिलेगा सटीक और नि:शुल्क इलाज

दिनाँक 14/05/2025 नई दिल्ली

भोपाल : एम्स भोपाल ने चिकित्सा के क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अस्पताल के आर्थोपेडिक्स विभाग ने कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के मार्गदर्शन में इन-हाउस 3-डी प्रिंटिंग सुविधा की शुरुआत की है। इस तकनीक की मदद से अब जटिल हड्डी की सर्जरी और भी सटीक, सुरक्षित और आसान हो गई है।

हाल ही में इस तकनीक का इस्तेमाल करते हुए एक डिस्टल फीमर मैलयून (घुटने के पास जांघ की हड्डी का विकृत जुड़ाव) के जटिल मामले का सफल ऑपरेशन किया गया। खास बात यह रही कि इस सर्जरी के लिए मरीज की हड्डी के आकार के अनुसार खास 3-डी प्रिंटेड कटिंग गाइड एम्स भोपाल में ही बनाया गया और इसे मरीज को पूरी तरह नि:शुल्क दिया गया।

प्रो. सिंह ने बताया कि 3-डी प्रिंटिंग से हर मरीज की शारीरिक बनावट के हिसाब से सटीक इलाज करना संभव हो रहा है। इससे सर्जरी के परिणाम भी पहले से बेहतर मिल रहे हैं। भविष्य में इस तकनीक का उपयोग कई और जटिल मामलों में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह सुविधा मरीजों को बिना किसी आर्थिक बोझ के दी जा रही है, जो ‘पेशेंट फर्स्ट’ नीति का हिस्सा है।

More From Author

भारत का रक्षा निर्यात तेजी से बढ़ा, 2024-25 में 23,622 करोड़ रुपये पहुंचा

पीएम मोदी की चेतावनी: निर्दोषों का खून बहाने का अंजाम महाविनाश