भारत-फ्रांस राफेल मरीन डील का शेयर बाजार पर असर, डिफेंस सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त तेजी

दिनाँक 28/04/2025 नई दिल्ली

भारत और फ्रांस के बीच 63,000 करोड़ रुपए की राफेल मरीन फाइटर जेट डील का असर आज शेयर बाजार में भी साफ दिखा। सोमवार को डिफेंस सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। डील की घोषणा होते ही निफ्टी डिफेंस इंडेक्स 4.5% उछलकर बंद हुआ, जो 15 अप्रैल के बाद सबसे बड़ी तेजी रही।

डिफेंस इंडेक्स में शामिल 18 में से 17 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा फायदा पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के शेयर को हुआ, जो 9.27% बढ़कर 1,142 रुपए पर पहुंच गया। वहीं, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स का शेयर 8.11% उछलकर 1,747.90 रुपए पर बंद हुआ।

इसके अलावा, डेटा पैटर्न्स इंडिया का शेयर 7.17%, कोचीन शिपयार्ड का 6.12% और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) का शेयर 5.5% से ज्यादा चढ़ा। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, भारत डायनेमिक्स और सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया के शेयरों में भी अच्छी तेजी रही।

बता दें, फ्रांस की डसॉल्ट एविएशन से खरीदे जा रहे 26 राफेल मरीन फाइटर जेट की डिलीवरी अगले 37 से 65 महीनों में शुरू होगी। इन जेट विमानों को भारतीय नौसेना के एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रांत और आईएनएस विक्रमादित्य पर तैनात किया जाएगा। इससे हिंद महासागर में भारत की समुद्री ताकत और सुरक्षा क्षमता काफी मजबूत होगी। राफेल मरीन खासतौर पर समुद्री परिस्थितियों और एयरक्राफ्ट कैरियर से उड़ान भरने के लिए बनाए गए हैं।

More From Author

सीएम नीतीश ने ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025’ की तैयारियों का लिया जायजा

पहलगाम हमले पर शाहिद अफरीदी की टिप्पणी पर भड़के शिखर धवन, कहा- पहले ही इतना गिर चुके हो, और कितना गिरोगे