धनबाद में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, झारखंड-बंगाल एटीएस की संयुक्त कार्रवाई

दिनाँक 29/05/2025 नई दिल्ली

धनबाद, 29 मई 2025 : धनबाद जिले के बाघमारा अनुमंडल के महुदा थाना क्षेत्र स्थित सिंगड़ा बस्ती में झारखंड और पश्चिम बंगाल एटीएस टीम ने एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने बड़ी संख्या में बने और अधबने पिस्तौल, हथियार बनाने के औजार और कई उपकरण बरामद किए।

पुलिस ने मौके से मुर्शिद अंसारी नामक व्यक्ति और चार कारीगरों को गिरफ्तार किया है। खास बात यह है कि पकड़े गए चारों कारीगर बिहार के मुंगेर जिले के रहने वाले हैं, जो हथियार बनाने के लिए कुख्यात माना जाता है। ये सभी कारीगर काफी चालाक और तकनीकी रूप से निपुण बताए जा रहे हैं।

छापेमारी में बाघमारा डीएसपी, कतरास और महुदा पुलिस निरीक्षक, स्थानीय थाना बल और विशेष दस्ते के जवान भी शामिल थे। पुलिस को शक है कि यह गिरोह अंतरराज्यीय अवैध हथियार तस्करी से जुड़ा हुआ है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से सख्त पूछताछ की जा रही है।

More From Author

नमो ड्रोन दीदी योजना” से ग्रामीण महिलाओं को मिली नई उड़ान, रीना और निधा की सफलता बनी मिसाल

पटना में प्रधानमंत्री मोदी ने किया नए एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन, बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास भी