गाजियाबाद वकीलों की हड़ताल “न्यायालय परिसर के गेट पर शुरू किया धरना” चेतावनी थाने जाकर देंगे गिरफ्तारी

“गाजियाबाद में मारपीट के खिलाफ वकीलों ने अब न्यायालय परिसर के गेट पर धरना शुरू कर दिया है। साथ ही चेतावनी दी है कि वह थाने जाकर अपनी खुद गिरफ्तारी देंगे”

नई दिल्ली : जिला जज कोर्ट में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में वकीलों की हड़ताल जारी है। सोमवार को तीनों तहसीलों में रजिस्ट्री कार्य बंद कर वकीलों ने धरनास्थल भी बदला है। बार एसोसिएशन के बाहर जारी धरना अब न्यायालय परिसर के मुख्य गेट के सामने शुरू कर दिया है।

धरनास्थल पर मौजूद अधिवक्ताओं की नजर न्यायालय परिसर में पहुंचने वाले वकीलों पर भी रहेगी। बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि हड़ताल को मजबूत करने के लिए ये निर्णय लिया गया है। आज दोपहर दो बजे वकील कचहरी से पदयात्रा कर कविनगर थाने पर पहुंचकर गिरफ्तारी देंगे।

More From Author

बागेश्वर धाम : कथा वाचक धीरेंद्र शास्त्री को पंजाब से जान से मारने की धमकी, सिख कट्टरपंथी बरजिंदर ने धीरेंद्र शास्त्री के बयान को गोल्डन टेम्पल से जोड़ा

संसद में विपक्ष का हंगामा: अदाणी मामले और संभल हिंसा पर चर्चा की मांगमहाराष्ट्र में सीएम पद पर असमंजस: फैसले का इंतजार