कन्नौज में गंगा दशहरा धूमधाम से मनाया गया, गंगा स्नान और भव्य आरती में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

दिनाँक 06/06/2025 नई दिल्ली

कन्नौज जिले में गुरुवार को भीषण गर्मी के बीच गंगा दशहरा का पर्व धूमधाम से मनाया गया। तड़के ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु महादेवी गंगा तट पर स्नान के लिए पहुंचे। शाम को राज्यमंत्री असीम अरुण की मौजूदगी में गंगा मां की भव्य आरती और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

इस मौके पर जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने लोगों से गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने की अपील की। साथ ही किसानों से खेतों की मेड़ों पर फलदार पेड़ लगाने का सुझाव दिया, जिससे गंगा साफ रहे, प्रदूषण घटे और किसानों की आमदनी भी बढ़े।

गंगा स्नान के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। भारी वाहनों का प्रवेश रोका गया, महिलाओं के लिए अलग व्यवस्था की गई और तट पर गोताखोर, नाव, झंडे, रोशनी, पेयजल और अस्थाई शौचालयों की सुविधा दी गई।

वहीं, कई समाजसेवी और स्वयंसेवी संस्थाओं ने राहगीरों को पंडाल लगाकर ठंडा पानी और शरबत बांटा। नगर के मंदिरों और सिद्धपीठों में भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। गंगा तट और मेलों में महिलाओं और बच्चों ने खरीदारी कर त्योहार का खूब आनंद लिया। श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण कई जगहों पर यातायात भी प्रभावित रहा।

More From Author

विश्व पर्यावरण दिवस पर सीएम योगी ने किया पौधरोपण, “एक पेड़ मां के नाम” अभियान 15 अगस्त तक चलेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर दौरे पर, कई बड़ी विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन