अंगोला के राष्ट्रपति से मिले विदेश मंत्री जयशंकर, भारत-अफ्रीका रिश्तों पर होगी बड़ी वार्ता

दिनाँक 04/05/2025 नई दिल्ली

नई दिल्ली, 3 मई: विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ मेनुअल गोंसाल्वेस लौरेंको से दिल्ली में मुलाकात की। इस मौके पर जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि अंगोला के राष्ट्रपति से मिलकर बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं।

उन्होंने कहा कि भारत के प्रति राष्ट्रपति लौरेंको की गर्मजोशी और दोनों देशों की साझेदारी को मजबूत करने की उनकी सोच की सराहना करता हूं। जयशंकर ने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अंगोला के राष्ट्रपति की बैठक से भारत-अंगोला और भारत-अफ्रीका रिश्तों के लिए नए अवसर और विकास के रास्ते खुलेंगे।

दरअसल, आज प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति लौरेंको के बीच नई दिल्ली में प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता होगी। इस बातचीत के बाद दोनों देशों के बीच अलग-अलग क्षेत्रों में सहयोग को लेकर कई समझौतों पर दस्तखत होने की संभावना है।

More From Author

भारत और डेनमार्क के बीच ऊर्जा सहयोग पर अहम समझौता

सलूम्बर में बड़ी पुलिस कार्रवाई, 27 अवैध बांग्लादेशी नागरिक डिटेन