दिनाँक 06/07/2025 नई दिल्ली
रांची, 6 जुलाई : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 730 करोड़ रुपये के जीएसटी घोटाले में बड़ा कदम उठाते हुए चार आरोपियों के खिलाफ पीएमएलए कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। जिन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है, उनमें शिवकुमार देवड़ा, मोहित देवड़ा, अमित गुप्ता और विक्की भालोटिया शामिल हैं।
ईडी की जांच में सामने आया है कि इन आरोपियों ने करीब 135 फर्जी कंपनियां बनाकर लगभग 5000 करोड़ रुपये का फर्जी व्यापार दिखाया और इस बड़े घोटाले को अंजाम दिया।
बता दें कि इस मामले में ईडी ने 8 मई को रांची, कोलकाता और जमशेदपुर में एक साथ छापेमारी कर इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया था। अब ईडी ने पीएमएलए (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) कोर्ट में इस मामले की चार्जशीट दाखिल कर दी है।
ईडी की टीम फिलहाल इस घोटाले से जुड़े बाकी लोगों और संपत्तियों की भी जांच कर रही है।


