दिनाँक 18/06/2025 नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कनाडा यात्रा बेहद सफल रही। इस दौरान उन्होंने जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया और ‘ऊर्जा सुरक्षा का भविष्य: विविधीकरण और आपूर्ति श्रृंखलाओं का सुदृढ़ीकरण’ विषय पर दुनिया के नेताओं को संबोधित किया।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि जी-7 सम्मेलन बहुत सफल रहा और इसमें कई अहम वैश्विक मुद्दों पर खुलकर चर्चा हुई। उन्होंने सम्मेलन से जुड़ा एक वीडियो भी साझा किया। सम्मेलन में ऊर्जा सुरक्षा, तकनीक और नवाचार जैसे विषयों पर खास बातचीत हुई।
इस मौके पर पीएम मोदी ने दुनिया के कई नेताओं से मुलाकात की। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से भी उनकी द्विपक्षीय बैठक हुई। दोनों नेताओं ने भारत-कनाडा रिश्तों को और मजबूत करने पर सहमति जताई।


