अमेरिका में ट्रंप और एलन मस्क के बीच तकरार, बड़ी राजनीतिक हलचल के आसार

दिनाँक 08/06/2025 नई दिल्ली

वॉशिंगटन : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट और बयानबाज़ी के ज़रिए दोनों में टकराव तेज हो गया है।

मस्क ने नई राजनीतिक पार्टी बनाने का सुझाव दिया, जिस पर 80% लोगों ने ‘हां’ कहा। साथ ही मस्क ने ट्रंप पर विवादित आरोप भी लगाए, हालांकि बाद में पोस्ट हटा दी।

इसके जवाब में ट्रंप के रणनीतिकार स्टीव बैनन ने मस्क पर अप्रवासन, ड्रग्स और चीन से जुड़े मामलों की जांच कराने की मांग की। ट्रंप ने भी मस्क की कंपनियों के सरकारी कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने और सुरक्षा मंजूरी रद्द करने की चेतावनी दी।

स्पेसएक्स, टेस्ला, न्यूरालिंक और एक्स पर अब अमेरिकी एजेंसियों की नजर है। एफसीसी, एफडीए, ईपीए, एफटीसी और एफएए समेत कई विभाग मस्क की कंपनियों की जांच कर रहे हैं।

विशेषज्ञों का मानना है कि इस टकराव से अमेरिका के राजनीतिक और कारोबारी माहौल में बड़ा बदलाव हो सकता है।

More From Author

गोविंदा की पत्नी सुनीता का बड़ा बयान — कहा, ‘गलत लोगों की वजह से डूब रहा है करियर’

दिल्ली के पहाड़गंज के होटल में लड़की की हत्या, आरोपी गिरफ्तार