दिनाँक 27/08/2025 नई दिल्ली
रक्षा मंत्रालय के भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग का पुनर्वास महानिदेशालय (डीजीआर) पूर्व सैनिकों के लिए एक रोज़गार मेले का आयोजन कर रहा है। इस पहल का मकसद है पूर्व सैनिकों (ईएसएम) को नागरिक क्षेत्र में काम करने के अवसर देना और उन्हें सशक्त बनाना।
इस मेले में सेना, नौसेना और वायु सेना के पूर्व सैनिकों को सुरक्षा, आईटी, लॉजिस्टिक्स, स्वास्थ्य सेवा, प्रशासन और इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों की प्रमुख कंपनियों से जोड़ने का अवसर मिलेगा। नियोक्ताओं को भी पंजीकरण के जरिए कुशल और अनुशासित पेशेवरों तक नि:शुल्क पहुंच मिलेगी। वे पहले से चुने गए उम्मीदवारों के इंटरव्यू और चयन भी इस मेले में कर सकेंगे।
डीजीआर ने अपने वार्षिक कैलेंडर के तहत वित्त वर्ष 2025-26 में पूरे देश में 18 रोज़गार मेले रखने की योजना बनाई है। इनमें से तीन—दिल्ली, चेन्नई और अहमदाबाद—पहले ही सफलतापूर्वक हो चुके हैं।
दिल्ली में होने वाले इस आयोजन में मौके पर ही भर्ती की सुविधा होगी और नियोक्ता सीधे चयनित उम्मीदवारों से जुड़ सकेंगे। इच्छुक पूर्व सैनिक और नियोक्ता निःशुल्क पंजीकरण के लिए डीजीआर की आधिकारिक वेबसाइट www.dgrindia.gov.in पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं।


