दिल्ली: पीएम मोदी ने आयुर्वेद संस्थान की नींव रखी, बोले- दुनिया अपनाएगी ‘हील इन इंडिया’

“पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 सालों में आयुष प्रणाली 100 से ज्यादा देशों में फैली है। उन्होंने यह भी बताया कि पारंपरिक चिकित्सा के लिए पहला WHO संस्थान भारत में बनाया जा रहा है।”

दिनाँक 05/01/2025 नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारत में दुनिया की स्वास्थ्य और कल्याण राजधानी बनने की जबरदस्त क्षमता है। उन्होंने कहा कि वो दिन दूर नहीं जब ‘मेक इन इंडिया’ के साथ-साथ ‘हील इन इंडिया’ भी दुनिया में लोकप्रिय होगा।दिल्ली के रोहिणी में एक नए केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान भवन की नींव रखते हुए पीएम मोदी ने इसे आयुर्वेद की अगली बड़ी उपलब्धि बताया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव समेत कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

नई सुविधा के बारे में बताया गया कि इसे 187 करोड़ रुपये की लागत से 2.92 एकड़ में बनाया जा रहा है। इसमें 100 बिस्तरों वाला अस्पताल होगा जो आयुर्वेदिक अनुसंधान और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए समर्पित होगा।पीएम मोदी ने कहा कि सरकार आयुष और आयुर्वेद जैसी पारंपरिक चिकित्सा प्रणालियों को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने बताया कि पिछले 10 सालों में आयुष प्रणाली 100 से ज्यादा देशों में पहुंची है। साथ ही, पारंपरिक चिकित्सा के लिए पहला डब्ल्यूएचओ (WHO) संस्थान भी भारत में बनाया जा रहा है।प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि विदेशी नागरिकों को भारत में आयुष उपचार में सुविधा देने के लिए एक खास आयुष वीजा शुरू किया गया है। अब तक सैकड़ों विदेशी नागरिकों ने इसका लाभ उठाया है।

केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव ने पीएम मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह नई सुविधा अनुसंधान और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा को आगे बढ़ाएगी और देशभर के लाखों लोगों की जिंदगी पर सकारात्मक असर डालेगी।

More From Author

बजट 2025: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण कब और कितने बजे पेश करेंगी, जनता की उम्मीदें

IIT मद्रास के छात्रों से राहुल गांधी की बातचीत, कांग्रेस और BJP के अंतर पर चर्चा