दिनाँक 24/07/2025 नई दिल्ली
दिल्ली सरकार ने राजधानी में वायु प्रदूषण पर काबू पाने और हवा की गुणवत्ता सुधारने के लिए एक नई पहल की घोषणा की है। इसके तहत बीएस-4 मानक वाले भारी ट्रकों को बीएस-6 में अपग्रेड करने वाली तकनीक को ढूंढने के लिए 50 लाख रुपये की नवाचार चुनौती (Innovation Challenge) शुरू की गई है।
1 नवंबर से पुराने ट्रकों की एंट्री पर बैन
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) के निर्देशों के अनुसार, 1 नवंबर 2025 से दिल्ली-एनसीआर में बीएस-4 भारी वाहनों और एंड-ऑफ-लाइफ वाहनों का चलना पूरी तरह बंद हो जाएगा। इसलिए, दिल्ली सरकार ऐसे समाधान चाहती है जिससे पुराने ट्रक बिना बदले ही पर्यावरण के नए मानकों पर खरे उतर सकें।
इनाम और शर्तें
पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में चुनी गई परियोजनाओं को पहले 5 लाख रुपये का अनुदान दिया जाएगा। अगर कोई तकनीक राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला (NPL) से प्रमाणित होती है और सफल साबित होती है, तो उस टीम को कुल 50 लाख रुपये तक का पुरस्कार मिलेगा।
डीजल से इलेक्ट्रिक में बदलने पर भी मिलेगा समर्थन
सरकार सिर्फ भारी ट्रकों ही नहीं, बल्कि डीजल कारों को इलेक्ट्रिक में बदलने के लिए भी रिसर्च और इनोवेशन को बढ़ावा देना चाहती है। मंत्री सिरसा ने कहा कि अभी यह प्रक्रिया महंगी है, लेकिन अगर युवा वर्ग सस्ता और प्रभावी समाधान लेकर आते हैं तो सरकार उन्हें पूरा समर्थन देगी।


