प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साइप्रस का सर्वोच्च सम्मान, देशवासियों को किया समर्पित

दिनाँक 17/06/2025 नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साइप्रस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस-थ्री’ दिया गया है। इस सम्मान को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि यह सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है।

उन्होंने कहा कि यह अवॉर्ड भारत के सांस्कृतिक भाईचारे, ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की सोच और भारत-साइप्रस की दोस्ती का प्रतीक है। पीएम मोदी ने यह सम्मान दोनों देशों के मैत्रीपूर्ण संबंधों और साझा मूल्यों को समर्पित किया।

प्रधानमंत्री ने कहा, “सभी भारतीयों की ओर से मैं इस सम्मान को विनम्रता और आभार के साथ स्वीकार करता हूँ। यह अवॉर्ड शांति, सुरक्षा, संप्रभुता और वैश्विक समृद्धि के लिए हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।”

पीएम मोदी ने भरोसा जताया कि भारत और साइप्रस की साझेदारी आने वाले समय में और मजबूत होगी और दोनों देश मिलकर एक शांतिपूर्ण और सुरक्षित दुनिया के निर्माण में योगदान देंगे।

इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर भी आभार जताते हुए लिखा कि यह सम्मान भारत-साइप्रस की अटूट दोस्ती का प्रतीक है और दोनों देश मिलकर धरती को एक बेहतर जगह बनाने में योगदान देंगे।

More From Author

सीएम योगी ने अम्बेडकरनगर में ₹1,184 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

कनाडा यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने जी-7 सम्मेलन में रखी ऊर्जा सुरक्षा पर बात, कनाडाई प्रधानमंत्री से मुलाकात