भारत में भी कोरोना के मामले बढ़े, 1009 एक्टिव केस — स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, घबराएं नहीं, सतर्क रहें

दिनाँक 27/05/2025 नई दिल्ली

नई दिल्ली, 27 मई: सिंगापुर और हांगकांग के बाद अब भारत में भी कोरोना के कुछ नए मामले सामने आए हैं। हालात को देखते हुए देश की सभी स्वास्थ्य एजेंसियां अलर्ट पर हैं और कोरोना के मामलों पर नजर रख रही हैं। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है, बस सतर्क रहना जरूरी है।

ICMR के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल ने बताया कि भारत में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन यह नया वैरिएंट ज्यादा घातक नहीं है। सरकार इसकी एक्टिव निगरानी कर रही है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को जानकारी दी कि देश में फिलहाल कोविड-19 के 1009 सक्रिय मामले हैं। डॉ. बहल ने कहा कि सतर्कता और निगरानी को और बढ़ाया जा रहा है। खासतौर पर जिन लोगों को कैंसर या प्रतिरक्षा (इम्यूनिटी) से जुड़ी समस्याएं हैं, उन्हें संक्रमण से बचने की सलाह दी गई है।

More From Author

बांग्लादेश में सियासी भूचाल: मोहम्मद यूनुस पर शेख हसीना के गंभीर आरोप, इस्तीफे की मांग तेज़

AAP के पूर्व विधायक नरेश बालियान की जमानत याचिका खारिज, मकोका केस में दिसंबर से जेल में बंद