बिहार में कांग्रेस का ‘हर घर अधिकार’ अभियान शुरू, महिलाओं को ₹2500, बुजुर्गों को पेंशन और फ्री इलाज का वादा

दिनाँक 28/07/2025 नई दिल्ली

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को पूरे राज्य में ‘हर घर अधिकार’ अभियान की शुरुआत की। इसकी औपचारिक शुरुआत पटना में प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावारू और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने की। इस मौके पर कांग्रेस की कई जनकल्याण योजनाओं को एक साथ पेश करते हुए ‘गारंटी का गुलदस्ता’ नामक कैंपेन लॉन्च किया गया।

महिलाओं के लिए ‘माई बहन मान योजना’

राजेश राम ने बताया कि कांग्रेस पार्टी महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए ‘माई बहन मान योजना’ शुरू करेगी। इसके तहत बिहार की पात्र महिलाओं को हर महीने ₹2500 की आर्थिक मदद दी जाएगी। इसके साथ ही बुजुर्गों और दिव्यांगों को ₹1500 मासिक पेंशन देने का भी वादा किया गया है।

फ्री बिजली, इलाज और ज़मीन का वादा

कांग्रेस की गारंटी में ये बड़ी घोषणाएं शामिल हैं:

  • 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली
  • ₹25 लाख तक का निःशुल्क इलाज बीमा
  • भूमिहीन परिवारों को 5 डिसमिल जमीन घर बनाने के लिए
  • युवाओं के लिए स्टार्टअप फंड और सरकारी नौकरियों के अवसर
  • किसानों को फसल की MSP पर खरीदी की गारंटी

रोजगार और स्वास्थ्य को भी मिलेगा अधिकार

कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने कहा कि पार्टी पहले की तरह अब भी लोगों को अधिकार दिलाने की दिशा में काम कर रही है। जैसे पहले शिक्षा, भोजन और सूचना का अधिकार दिया गया, अब बिहार में रोजगार और स्वास्थ्य को भी अधिकार के रूप में सुनिश्चित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि यह अभियान जनसंपर्क आधारित होगा, जिसमें पार्टी कार्यकर्ता हर गांव और हर घर जाकर सीधे लोगों से संवाद करेंगे।

चुनाव की रणनीति तय करने के लिए बड़ी बैठक

अभियान की शुरुआत से पहले कांग्रेस ने राज्यभर के नेताओं की एक अहम बैठक भी की। इसमें सभी जिलों के प्रभारी, विधायक और वरिष्ठ नेता शामिल हुए। नेताओं ने इस अभियान को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए एक बड़ा जन आंदोलन बताया।

इस बार कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि चुनाव सिर्फ वादों पर नहीं, बल्कि लोगों के अधिकार की बात पर लड़ा जाएगा। पार्टी के मुताबिक यह अभियान पुराने अभियानों जैसे ‘हर घर झंडा’ और ‘चौपाल संवाद’ से मिले अनुभवों पर आधारित है।

More From Author

DPL 2025 का दूसरा सीजन 2 अगस्त से, विराट कोहली के भतीजे आर्यवीर भी मैदान में उतरेंगे

ऑपरेशन सिंदूर पर जयशंकर का बयान: मोदी-ट्रंप कॉल का दावा गलत, भारत ने बिना दबाव के की कार्रवाई