सीएम योगी ने अम्बेडकरनगर में ₹1,184 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

दिनाँक 16/06/2025 नई दिल्ली

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कटेहरी में एक बड़े समारोह में जनपद के सर्वांगीण विकास के लिए ₹1,184 करोड़ की 194 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसमें 102 परियोजनाओं का लोकार्पण और 92 परियोजनाओं का शिलान्यास सीएम योगी ने अपने कर कमलों से किया। इस अवसर पर उन्होंने अकबरपुर बस स्टैंड का ‘श्रवणधाम बस स्टैंड’ और टांडा बस स्टैंड का ‘जयराम वर्मा बस स्टैंड’ नामकरण किया। श्रवणधाम के नामकरण को वे मातृ-पितृ भक्ति का प्रतीक मानते हैं और इससे उसकी सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व को सम्मानित किया जा रहा है।

उन्होंने इसी अवसर पर मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत उत्तर प्रदेश के किसान परिवारों को ₹561.86 करोड़ की सहायता राशि वितरित करने की घोषणा भी की। इस योजना से 11,690 किसान परिवारों को लाभ मिलेगा, जिसमें अम्बेडकरनगर के 431 परिवार शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि योजना के अंतर्गत किसानों, बटाईदारों, कृषि श्रमिकों और उनके परिवार के सदस्यों को सम्मिलित किया गया है।

शिव बाबा धाम और श्रवण धाम के पर्यटन विकास पर भी उन्होंने जोर दिया और इनके माध्यम से क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के साथ-साथ पर्यटन और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने की बात की।

More From Author

भारत ने इज़राइल और ईरान में नागरिकों के लिए जारी की एडवाइज़री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साइप्रस का सर्वोच्च सम्मान, देशवासियों को किया समर्पित