दिनाँक 15/08/2025 नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लखनऊ स्थित विधानसभा भवन में तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जनता को संबोधित किया और स्वतंत्रता दिवस का महत्व बताया।
सीएम योगी ने कहा कि स्वतंत्रता सिर्फ स्वच्छंदता नहीं है, बल्कि यह हमें हमारे राष्ट्रीय कर्तव्यों की याद दिलाती है। जब हर नागरिक अपने कर्तव्यों को समझेगा और निभाएगा, तभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकसित भारत का सपना साकार होगा।
ऑपरेशन सिंदूर पर बोले सीएम
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन ने दुनिया को भारतीय सेना के शौर्य और सामर्थ्य का परिचय कराया। खास बात यह रही कि इसमें इस्तेमाल किए गए सभी अस्त्र-शस्त्र स्वदेशी थे। उन्होंने कहा कि किसी भी देश की ताकत तभी बढ़ती है जब वहां के कारीगरों और उद्यमियों को आगे बढ़ने का बेहतर माहौल मिले।
स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत पर जोर
सीएम योगी ने कहा कि देश की स्वाधीनता का संकल्प तभी पूरा होगा जब सुरक्षा का बेहतर माहौल बने और स्वदेशी को जीवन का हिस्सा बनाया जाए। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट योजना के तहत स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार किया जा सके।
संविधान की भूमिका पर भी बोले मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिस तरह आज हम 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं, उसी तरह भारत का संविधान भी अपने अमृत काल में प्रवेश कर चुका है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान ने देश को एकता के सूत्र में बांधने और सामाजिक न्याय व बंधुता के संकल्प को मजबूत करने में अहम योगदान दिया है।


