बेंगलुरु भगदड़ पर सीएम सिद्धारमैया का बयान — मजिस्ट्रेट जांच के आदेश, मृतकों के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा

दिनाँक 05/06/2025 नई दिल्ली

बेंगलुरु : हाल ही में बेंगलुरु में हुई भगदड़ की घटना पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वे इस घटना का बचाव नहीं करना चाहते और उनकी सरकार इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करती है।

सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि इस मामले में उनकी सरकार कोई राजनीति नहीं करेगी। साथ ही घटना की जांच के लिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं, जिसकी रिपोर्ट 15 दिन में मांगी गई है।

सीएम ने बताया कि स्टेडियम की क्षमता केवल 35,000 लोगों की थी, लेकिन मौके पर 2 से 3 लाख लोग इकट्ठा हो गए थे। भीड़ ने स्टेडियम के गेट भी तोड़ दिए, जिससे भगदड़ मच गई।उन्होंने कहा कि किसी को इतनी बड़ी भीड़ की उम्मीद नहीं थी। इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है, उनके परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया गया है।

सरकार ने हादसे की पूरी जांच कर सख्त कार्रवाई का भरोसा भी दिलाया है।

More From Author

बेंगलुरु भगदड़: पीएम मोदी ने जताया दुख, कहा- दुर्घटना बहुत ही दुखद

सीएम नीतीश कुमार ने पटना के बिक्रम में सौर ऊर्जा परियोजना का उद्घाटन किया