मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में मनाया जन्मदिन, रामलला मंदिर में की पूजा-अर्चना

दिनाँक 05/06/2025 नई दिल्ली

अयोध्या : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अपने 53वें जन्मदिन के मौके पर अयोध्या पहुंचकर भगवान श्रीराम के दर्शन किए। इस खास दिन पर सीएम योगी ने श्रीरामलला मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और भगवान की आरती उतारी। उनके इस दौरे का धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व रहा।

मुख्यमंत्री योगी रामकथा हेलीपैड से सीधे हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचे। वहां बजरंगबली की पूजा-अर्चना कर वे श्रीरामलला मंदिर पहुंचे। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ने ‘जय श्रीराम’ के जयघोष लगाए। योगी आदित्यनाथ ने भी भक्तों से बातचीत कर उनकी शुभकामनाएं स्वीकारीं।

श्रीराम मंदिर के प्रथम तल पर आयोजित राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा में भी सीएम योगी शामिल हुए। इस दौरान माता सीता, भगवान राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और बजरंगबली की मूर्तियों की वैदिक विधि से प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई। सफेद संगमरमर से बनी इन प्रतिमाओं ने मंदिर परिसर की भव्यता को और बढ़ा दिया।

गंगा दशहरा के पावन दिन पर मुख्यमंत्री की उपस्थिति में मंदिर परिसर के अन्य नवनिर्मित देवालयों में भी सामूहिक मंत्रोच्चार के साथ प्राण प्रतिष्ठा की गई। इसमें शिव मंदिर, गणेश मंदिर, हनुमानजी, सूर्यदेव, मां भगवती और माता अन्नपूर्णा के मंदिर शामिल रहे। ये सभी मूर्तियां सफेद संगमरमर से बनी हैं।

तीन दिन चले इस समारोह के आखिरी दिन सुबह साढ़े छह बजे यज्ञ मंडप में देवताओं का आह्वान कर पूजन किया गया, जो दो घंटे चला। इसके बाद हवन हुआ और फिर सभी मंदिरों में एक साथ प्राण प्रतिष्ठा की गई। पूरे मंदिर परिसर में भक्ति और उल्लास का माहौल बना रहा।

More From Author

विश्व पर्यावरण दिवस 2025 पर प्रधानमंत्री मोदी ने लगाया सिंदूर का पौधा, वीरांगना महिलाओं को किया नमन

भाजपा के “सुप्रीम लीडर” ने राहुल गांधी के ‘नरेंद्र, सरेंडर’ वाले बयान पर किया पलटवार