केंद्र का दावा : मोदी सरकार के कार्यकाल में नौकरियों में तेज वृद्धि

“केंद्र सरकार ने गुरुवार को बताया कि मोदी सरकार के समय में नौकरियों की संख्या यूपीए सरकार के मुकाबले तेजी से बढ़ी है। सरकार के मुताबिक, 2004 से 2014 के बीच रोजगार दर हर साल 6% की रफ्तार से बढ़ी थी, जबकि 2014 से 2024 के बीच यह बढ़ोतरी 36% सालाना रही”

दिनाँक 02/01/2025 नई दिल्ली

केंद्र सरकार ने नौकरी और रोजगार के मुद्दे पर अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए कहा है कि मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल में रोजगार के क्षेत्र में यूपीए सरकार से कहीं बेहतर प्रदर्शन हुआ है।सरकार का दावा है कि 2004-14 के बीच यूपीए सरकार के समय रोजगार दर सालाना 6% की रफ्तार से बढ़ी थी, जबकि 2014-24 के बीच यह 36% की दर से बढ़ी। श्रम और रोजगार मंत्री ने रिजर्व बैंक के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि 2004-14 के दौरान 2.9 करोड़ नई नौकरियां बनीं, जबकि 2014-24 के दौरान यह संख्या 17.19 करोड़ रही। सिर्फ 2023-24 में ही 4.60 करोड़ रोजगार के अवसर पैदा हुए।

कृषि, मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर में भी सुधार देखा गया। यूपीए के समय कृषि क्षेत्र में रोजगार 16% घटा था, लेकिन मोदी सरकार में यह 19% बढ़ा। मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में यूपीए के दौरान रोजगार 6% की दर से बढ़ा था, जबकि मोदी सरकार में यह 15% सालाना की दर से बढ़ा। सर्विस सेक्टर में रोजगार यूपीए के समय 25% बढ़ा था, जबकि मोदी सरकार के कार्यकाल में यह 36% की दर से बढ़ा।

सरकार ने यह भी कहा कि बेरोजगारी दर 2017-18 के 6% से घटकर 2023-24 में 3.2% रह गई है। वहीं, रोजगार दर 46.8% से बढ़कर 58.2% हो गई है। युवाओं के रोजगार में भी सुधार हुआ है। पिछले सात सालों में 4.7 करोड़ से ज्यादा युवा ईपीएफओ में शामिल हुए हैं, और युवा बेरोजगारी दर 17.8% से घटकर 10.2% पर आ गई है।

More From Author

भारत का रक्षा निर्यात एक दशक में 21,000 करोड़ रुपये के पार: राजनाथ सिंह

पंजाबी बाग फ्लाईओवर से रोजाना 40 हजार घंटे की बचत, साढ़े तीन लाख वाहनों को राहत