भाजपा के “सुप्रीम लीडर” ने राहुल गांधी के ‘नरेंद्र, सरेंडर’ वाले बयान पर किया पलटवार

“कांग्रेस ने एक्स पर दो-पैनल वाला कार्टून साझा किया – पहले में श्री ट्रम्प को फोन पर चिल्लाते हुए दिखाया गया, ‘नरेंद्र, आत्मसमर्पण करो’ और दूसरे में श्री मोदी को ‘हां, सर’ कहते हुए दिखाया गया।”

दिनाँक 05/06/2025 नई दिल्ली

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए ‘नरेंद्र, आत्मसमर्पण करो’ बयान पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी को “स्वयंभू नेता” बताते हुए कहा कि विपक्ष का नेता बनने के बाद भी उनमें गंभीरता और परिपक्वता नहीं आई है।

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राहुल गांधी ने जिस तरह से भारतीय सेना की वीरता और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सवाल उठाया है, वह बेहद शर्मनाक है। इससे उनकी मानसिकता और गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

दरअसल, मंगलवार को भोपाल में एक सभा के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि “अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का फोन आया और नरेंद्र मोदी ने आत्मसमर्पण कर दिया।” इसके साथ ही कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक कार्टून भी शेयर किया जिसमें ट्रंप फोन पर ‘नरेंद्र, आत्मसमर्पण करो’ कहते दिखे और मोदी ‘हां सर’ कहते नजर आए।

इस बयान को लेकर भाजपा ने नाराजगी जताई। पार्टी के प्रवक्ता तुहिन सिन्हा ने कहा कि “राहुल गांधी की यह टिप्पणी दर्शाती है कि वह पाकिस्तान की आईएसआई की भाषा बोल रहे हैं।”

ट्रंप के युद्धविराम वाले दावे

गौरतलब है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि मई महीने में भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को कम कराने में उनकी अहम भूमिका रही। हालांकि भारत ने इस दावे को खारिज करते हुए साफ कहा था कि युद्ध विराम का फैसला पाकिस्तान की पहल पर हुआ था और अमेरिका का इसमें कोई दखल नहीं था।

उस समय भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक सीमा पर मिसाइल और ड्रोन हमले हुए थे, जिनमें भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने दुश्मन के हमलों को नाकाम कर जवाबी कार्रवाई की थी। इसके बाद 10 मई को युद्ध विराम हुआ।

भारत ने यह भी स्पष्ट किया था कि यह पाकिस्तान की ओर से आया प्रस्ताव था और भारत ने किसी भी विदेशी दबाव में कोई फैसला नहीं लिया।

More From Author

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में मनाया जन्मदिन, रामलला मंदिर में की पूजा-अर्चना

विश्व पर्यावरण दिवस पर सीएम योगी ने किया पौधरोपण, “एक पेड़ मां के नाम” अभियान 15 अगस्त तक चलेगा