शिमला में भाजपा युवा मोर्चा का नेशनल हेराल्ड मुद्दे पर धरना प्रदर्शन, राहुल गांधी का पुतला फूंका

दिनाँक 21/04/2025 नई दिल्ली ‘

शिमला, 19 अप्रैल – भाजपा युवा मोर्चा जिला शिमला और महसू की ओर से शुक्रवार को शिमला के सीटीओ चौक पर नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन की अध्यक्षता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष हिनिश चोपड़ा ने की, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील कड़शोली मौजूद रहे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने एक नई कंपनी ‘यंग इंडिया’ बनाई, जिसमें कांग्रेस के दो पूर्व अध्यक्ष शेयरधारक थे। यह कंपनी केवल 50 लाख रुपये में ‘एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड’ (एजेएल) का करीब 90 करोड़ रुपये का कर्ज लेकर, 2000 करोड़ रुपये की संपत्ति पर कब्जा कर गई।

सुशील ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा, “नेशनल हेराल्ड का नाम सामने आते ही कांग्रेस में घबराहट शुरू हो जाती है, क्योंकि यह घोटाला खुलकर सामने आ चुका है।” उन्होंने इसे देश के सबसे बड़े राजनीतिक घोटालों में से एक बताया।

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला भी फूंका गया। कार्यक्रम में केशव चौहान, राजीव पंडित, संजीव चौहान पिंकू, कमल सूद, कर्ण नंदा, पिंकी गोयल, विजय परमार समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

धरने के जरिए भाजपा युवा मोर्चा ने कांग्रेस से इस मामले पर जवाब मांगा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

More From Author

विश्व लिवर दिवस पर पीएम मोदी ने दी स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की सलाह, कहा – “भोजन को बनाएं औषधि

पहलगाम आतंकी हमला: देश में गुस्सा, पीएम मोदी और अमित शाह ने की कड़ी निंदा