भाजपा विधायक कंवर लाल मीणा की विधानसभा सदस्यता रद्द, अंता सीट खाली

दिनाँक 24/05/2025 नई दिल्ली

राजस्थान की बारां जिले की अंता विधानसभा सीट से भाजपा विधायक कंवर लाल मीणा की सदस्यता रद्द कर दी गई है। शुक्रवार को विधानसभा सचिवालय की ओर से इस बारे में अधिसूचना जारी की गई।

दरअसल, साल 2005 में सरपंच चुनाव के दौरान कंवर लाल मीणा पर तत्कालीन उपखंड अधिकारी को धमकाने और पिस्टल दिखाने का आरोप लगा था। इस मामले में अदालत ने उन्हें 3 साल की सजा सुनाई थी। सुप्रीम कोर्ट से अपील खारिज होने के बाद कंवर लाल मीणा ने मनोहरथाना कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने उनकी सदस्यता खत्म करने की कार्यवाही की। अब अंता विधानसभा सीट खाली हो गई है और राजस्थान विधानसभा में कुल 199 सदस्य रह गए हैं।

मीडिया से बातचीत में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि महाधिवक्ता की रिपोर्ट मिलने के बाद यह फैसला लिया गया और ऐसे मामलों में राजनीति नहीं होनी चाहिए।

बता दें कि कंवर लाल मीणा इससे पहले मनोहरथाना से भी विधायक रह चुके हैं। वे पिछली बार कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया को हराकर अंता सीट से विधायक बने थे।

More From Author

IMF ने पाकिस्तान पर 7 अरब डॉलर लोन के लिए लगाई 11 नई शर्तें, भारत के साथ तनाव को बताया बड़ा खतरा

कुल्लू के हवलदार सुशील कुमार ने कंचनजंगा फतह कर लहराया तिरंगा