बिहार चुनाव आयोग ने नीतू चंद्रा और क्रांति प्रकाश झा को बनाया राज्यस्तरीय स्वीप आइकॉन

दिनाँक 15/07/2025 नई दिल्ली

पटना, 15 जुलाई : बिहार निर्वाचन विभाग ने प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री नीतू चंद्रा और चर्चित अभिनेता क्रांति प्रकाश झा को राज्य स्तर पर स्वीप आइकॉन (SVEEP Icon) के तौर पर चुना है। इसका मकसद है कि ये दोनों हस्तियां जनता में चुनावी जागरूकता फैलाएं और लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें।

स्वीप यानी Systematic Voters’ Education and Electoral Participation एक ऐसा कार्यक्रम है, जिसके तहत लोगों को चुनाव और मतदान की अहमियत समझाई जाती है।

अब नीतू चंद्रा और क्रांति प्रकाश झा इस अभियान से जुड़कर मतदाता शिक्षा और जागरूकता से जुड़े कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और लोगों को अपने वोट का इस्तेमाल करने के लिए जागरूक करेंगे।

इन दोनों को स्वीप आइकॉन बनाने के प्रस्ताव को भारत निर्वाचन आयोग से मंजूरी मिल चुकी है। यह कदम राज्य में लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है।

More From Author

दिल्ली में दो दोस्तों ने झगड़े में एक-दूसरे को चाकू मारा, दोनों की मौत

एयर इंडिया ने पूरी की बोइंग 787-8 विमानों की जांच, कोई तकनीकी गड़बड़ी नहीं मिली