हिमाचल को बड़ी सौगात: उपमुख्यमंत्री ने नितिन गडकरी से मांगी सड़क परियोजनाओं की मंजूरी

“ऑल इंडिया टैक्सी परमिट 12 वर्ष से बढ़कर 15 वर्ष करें, उप-मुख्यमंत्री ने  नितिन गडकरी से मुलाकात कर रखी मांग”

शिमला, 9 जून : हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में चल रहे कई विकास कार्यों पर चर्चा की और विशेष अनुदान देने की मांग भी रखी।

उपमुख्यमंत्री ने मांग की कि ऑल इंडिया टैक्सी परमिट की वैधता 12 साल से बढ़ाकर 15 साल की जाए। उन्होंने कहा कि जब 15 साल में गाड़ी स्क्रैप में भेजी जाती है, तो टैक्सी परमिट भी उतने ही समय के लिए होना चाहिए। इससे लाखों टैक्सी चालकों को राहत मिलेगी। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने इस मांग को तर्कसंगत बताते हुए अफसरों को तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए।

इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री ने स्क्रैप नीति के तहत हिमाचल को मिलने वाली 7.63 करोड़ रुपए की सहायता राशि जारी करने का आग्रह किया, जिसे केंद्रीय मंत्री ने मंजूरी दे दी।

मुकेश अग्निहोत्री ने गति शक्ति योजना के तहत नंगल अजोली मोड़ से जेजों तक की सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने और 429 करोड़ रुपए मंजूर करने की भी मांग रखी। उन्होंने कहा कि यह सड़क प्रदेश के बल्क ड्रग पार्क के लिए बेहद जरूरी है।

इसके अलावा उन्होंने अमृतसर-होशियारपुर फोरलेन को बनखंडी से झलेड़ा तक फोरलेन बनाने का प्रस्ताव रखा ताकि आनंदपुर साहिब और मां चिंतपूर्णी जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिले।

उपमुख्यमंत्री ने जेजों मोड़ से टाहलीवाल चौक तक सड़क और तीन पुलों के उन्नयन के लिए 48.69 करोड़ रुपए की मंजूरी का भी आग्रह किया।

बैठक के अंत में उपमुख्यमंत्री ने नितिन गडकरी का हिमाचल के लिए लगातार सहयोग देने पर आभार जताया और कहा कि हिमाचल एक पहाड़ी राज्य है, जहां बेहतर सड़कें विकास की रीढ़ हैं।

More From Author

दिल्ली: क्यूसीआई ने विश्व प्रत्यायन दिवस 2025 का किया आयोजन

लॉस एंजिल्स: अवैध प्रवासियों के खिलाफ एक्शन से हालात तनावपूर्ण