शाहजहांपुर में साइबर ठगी का बड़ा खुलासा: डिजिटल अरेस्ट के जरिए 1.04 करोड़ की ठगी, सात गिरफ्तार

दिनाँक 04/07/2025 नई दिल्ली

शाहजहांपुर में साइबर क्राइम टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सात ठगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग डिजिटल अरेस्ट और फिनटेक साइबर फ्रॉड में शामिल थे। दरअसल, शाहजहांपुर के रहने वाले शरदचंद्र नाम के व्यक्ति के साथ 6 मई से 15 मई 2025 के बीच वीडियो कॉल और फर्जी दस्तावेज दिखाकर ठगी की गई। ठग खुद को ईडी, सीबीआई, वित्त मंत्रालय और कोर्ट का अधिकारी बताकर डराते रहे और 1 करोड़ 4 लाख 47 हजार 130 रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करवा लिए।

इस मामले में 4 जून को साइबर थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी। जांच में पता चला कि ठगों की दो टीमें थीं। एक टीम वीडियो कॉल करके पीड़ित को डराती थी और दूसरी टीम फिनटेक फ्रॉड के जरिए पैसे को कई खातों में भेजकर आखिर में क्रिप्टोकरेंसी के जरिए विदेश भेज देती थी।

पुलिस ने बताया कि ठगों ने पैसे को 9 लेयर और 40 बैंक खातों के जरिए घुमाया। इसमें से 71 लाख रुपये हैदराबाद के एक कॉर्पोरेट अकाउंट में ट्रांसफर किए गए, जहां से उसी दिन करीब 3 करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ था। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त झांसी, आगरा, नई दिल्ली, बुलंदशहर, फरीदाबाद, गाजियाबाद और टीकमगढ़ के रहने वाले हैं। इनके पास से 9 मोबाइल फोन, 7 एटीएम कार्ड और एक पासबुक बरामद की गई है। कुछ आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान कॉल, वीडियो कॉल या धमकी देने वाले से सतर्क रहें। किसी लिंक, ऐप या अनजान व्यक्ति को अपनी बैंकिंग जानकारी न दें।

More From Author

तेजस्वी यादव ने कानून और संविधान का किया अपमान- जगदंबिका पाल

नोएडा में फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार