दिनाँक 24/02/2025 नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह 10 बजे भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का शुभारंभ करेंगे। इस बड़े आयोजन में करीब 60 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
भोपाल पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी
रविवार शाम प्रधानमंत्री मोदी राजधानी भोपाल पहुंचे। एयरपोर्ट पर मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उनका अभिनंदन और स्वागत किया।
सीएम मोहन यादव का बयान
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का आगमन प्रदेश की विकास यात्रा को नई ऊर्जा देगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन जनप्रतिनिधियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में कई बड़े उद्योगपति और निवेशक शामिल होंगे, जिससे मध्यप्रदेश में नए निवेश और विकास के अवसर बढ़ने की उम्मीद है।


