बेंगलुरु भगदड़: पीएम मोदी ने जताया दुख, कहा- दुर्घटना बहुत ही दुखद

दिनाँक 04/06/2025 नई दिल्ली

जून 4, नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में हुई भगदड़ में मृतकों और घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि बेंगलुरु में हुई दुर्घटना बहुत ही दुखद है।

पीएम मोदी ने इस घटना कहा कि दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि जो लोग घायल हुए हैं वे शीघ्र स्वस्थ हो।

11 लोगों की मौत, 33 घायल

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, “भगदड़ में 11 लोगों की मौत और 33 लोग घायल हो गए हैं। यह त्रासदी नहीं होनी चाहिए थी। सरकार इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करती है।”

बीजेपी नेता राम कदम ने बेंगलुरु में हुई भगदड़ की घटना पर कहा, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हादसा है। इसमें 11 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। यह समय आरोप-प्रत्यारोप और कटाक्ष का नहीं है लेकिन इस बात को स्वीकार करना होगा कि अगर वहां की सरकार (कांग्रेस) और प्रशासन यदि इस पर ध्यान देता तो इन 11 लोगों की जान न जाती।”

More From Author

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का 10 जून को देवघर दौरा, बाबा बैद्यनाथ मंदिर में करेंगी पूजा

बेंगलुरु भगदड़ पर सीएम सिद्धारमैया का बयान — मजिस्ट्रेट जांच के आदेश, मृतकों के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा