Asia Cup 2025: India beat Pakistan, controversy erupts over not shaking hands

एशिया कप 2025: भारत ने पाकिस्तान को हराया, हाथ न मिलाने पर बढ़ा विवाद

दिनाँक 15/09/2025 नई दिल्ली

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के छठे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। लेकिन मैच के बाद खेल भावना को लेकर विवाद खड़ा हो गया।

जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया और सीधे अपने ड्रेसिंग रूम लौट गए। पाकिस्तान की टीम मैदान पर इंतजार करती रह गई। इस घटना को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) और मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट से शिकायत की। अब पीसीबी ने रेफरी को हटाने की मांग करते हुए आईसीसी में भी औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है।

पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने कहा कि यह क्रिकेट की भावना और आईसीसी आचार संहिता का उल्लंघन है।

विवाद की शुरुआत टॉस के समय हुई, जब न तो भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव और न ही पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने हाथ मिलाया। मैच जीतने के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से दूरी बनाए रखी।

पाकिस्तानी कप्तान आगा ने विरोध जताने के लिए मैच के बाद का इंटरव्यू देने से इनकार कर दिया। कोच माइक हेसन ने कहा कि पाकिस्तान टीम हाथ मिलाने के लिए तैयार थी, लेकिन भारत ने ऐसा नहीं किया।

इस पर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि हाथ न मिलाने का फैसला बीसीसीआई और सरकार के परामर्श से लिया गया। सूर्यकुमार ने कहा—
“जीवन में खेल भावना से बढ़कर कुछ नहीं है। लेकिन हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ खड़े हैं। यह जीत हम अपने सशस्त्र बलों और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बहादुर जवानों को समर्पित करते हैं।”

सोशल मीडिया पर उठी आलोचनाओं पर सूर्यकुमार ने कहा कि टीम ने दुबई पहुंचने के बाद बाहरी विवादों से दूर रहने का फैसला किया था, ताकि खिलाड़ी सिर्फ खेल पर ध्यान केंद्रित कर सकें।

More From Author

Supreme Court's strictness: Ban on firecrackers should be implemented not only in Delhi-NCR but in the whole country"

सुप्रीम कोर्ट की सख़्ती: पटाखों पर बैन सिर्फ दिल्ली-एनसीआर नहीं, पूरे देश में लागू हो”

Supreme Court issues major verdict on Waqf Amendment Act, interim stay on some provisions

वक्फ संशोधन अधिनियम पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कुछ प्रावधानों पर लगी अंतरिम रोक