अमित शाह का तमिलनाडु दौरा, भाजपा को मजबूत करने की रणनीति पर होगी चर्चा

दिनाँक 08/06/2025 नई दिल्ली

नई दिल्ली, 8 जून:
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज तमिलनाडु के मदुरै में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कोर कमिटी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस दौरान वे राज्य, जिला और मंडल स्तर के पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात कर पार्टी की संगठनात्मक रणनीतियों और आगामी चुनावों की तैयारियों पर चर्चा करेंगे।

अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि वे तमिलनाडु भाजपा के ऊर्जावान कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए उत्सुक हैं।

मदुरै पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

शनिवार देर शाम अमित शाह मदुरै पहुंचे। इस मौके पर भाजपा नेता तमिलिसाई सुंदरराजन, तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष नैनार नागेन्द्रन और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

दक्षिण भारत में भाजपा की पैठ बढ़ाने की कोशिश

अमित शाह का यह दौरा तमिलनाडु भाजपा के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। पार्टी दक्षिण भारत में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही है। ओथाकदाई में होने वाली इस बैठक में संगठन को और मज़बूत करने और 2026 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए रणनीति बनाई जाएगी।

पार्टी नेताओं का कहना है कि अमित शाह के इस दौरे से कार्यकर्ताओं में नया जोश आएगा और पार्टी को चुनावी तैयारियों में भी बढ़त मिलेगी।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

अमित शाह के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मदुरै में करीब 1,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना न हो।

More From Author

दिल्ली के पहाड़गंज के होटल में लड़की की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

भगवान बिरसा मुंडा के बलिदान दिवस पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि