ईरान-इजराइल तनाव के बीच अमेरिका ने किया ईरान पर हमला, ट्रम्प का बड़ा बयान

दिनाँक 22/06/2025 नई दिल्ली

22 जून, नई दिल्ली : ईरान और इजराइल के बीच चल रहे संघर्ष में अब अमेरिका की भी एंट्री हो गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रूथ सोशल’ पर बड़ा ऐलान किया।

ट्रम्प ने बताया कि अमेरिकी सेना ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों — फोर्डो, नतांज़ और एस्फाहान पर बमबारी की है। इनमें फोर्डो को सबसे ज्यादा निशाना बनाया गया। ट्रम्प ने कहा कि सभी अमेरिकी विमान अब ईरान के हवाई क्षेत्र से सुरक्षित बाहर निकल चुके हैं।

उन्होंने इस हमले को बेहद सफल बताया और सभी अमेरिकी सैनिकों को बधाई दी। ट्रम्प ने अपने पोस्ट में लिखा, “अब शांति का समय है।” इस हमले के बाद पश्चिम एशिया में हालात और ज्यादा तनावपूर्ण हो गए हैं और पूरी दुनिया की नजर अब इस टकराव पर टिकी है।

More From Author

शाहजहांपुर में 51 किसानों को मिली अग्निकांड सहायता, ₹8.84 लाख के चेक वितरित

अमेरिका का चीन से आग्रह, ईरान को होर्मुज जलडमरूमध्य बंद करने से रोके