दिनाँक 09/04/2025 नई दिल्ली
नई दिल्ली में आज मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के क्राउन प्रिंस और रक्षा मंत्री शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम से मुलाकात की। इस बातचीत का मकसद भारत और UAE के बीच रक्षा सहयोग को और मजबूत करना था। बैठक में दोनों देशों ने अब तक की रक्षा साझेदारी पर संतोष जताया। इसमें संयुक्त सैन्य अभ्यास, प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आदान-प्रदान और संस्थागत सहयोग जैसे पहल शामिल हैं। नेताओं ने कहा कि जैसे व्यापार और निवेश में सहयोग बढ़ा है, वैसे ही अब रक्षा के क्षेत्र में भी इसे अगले स्तर पर ले जाने की जरूरत है।
राजनाथ सिंह और क्राउन प्रिंस ने खासतौर पर प्रशिक्षण और शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने की बात कही, ताकि दोनों देशों की सेनाएं एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझ सकें।
इसके अलावा, भारत और UAE ने कोस्ट गार्ड के बीच हो रहे सहयोग को सराहा और इसे औपचारिक रूप देने के लिए एक समझौते पर सहमति जताई, जिससे समुद्री सुरक्षा को और मजबूती मिलेगी। बैठक में रक्षा उत्पादन और उद्योग में साथ मिलकर काम करने की संभावनाओं पर भी चर्चा हुई। ‘मेक इन इंडिया’ और ‘मेक इन एमिरेट्स’ जैसी पहलों के तहत दोनों देश तकनीक साझा कर सकते हैं और संयुक्त रूप से रक्षा उपकरणों का निर्माण कर सकते हैं।
दोनों देशों ने रक्षा प्रदर्शनियों और एक्सपो में भागीदारी को बढ़ावा देने और ‘इंडिया-UAE डिफेंस पार्टनरशिप फोरम’ को एक अहम मंच के रूप में मान्यता देने पर भी सहमति जताई।
राजनाथ सिंह ने ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “भारत-UAE के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी हमारी प्राथमिकता है। हम रक्षा, तकनीक, को-प्रोडक्शन और इनोवेशन जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम करने को तैयार हैं।”


