दिल्ली कोर्ट में सुनवाई,आप विधायक नरेश बालियान की गिरफ्तारी पर उठे सवाल

“बृजभूषण शरण सिंह मामले में दिल्ली पॉक्सो कोर्ट का फैसला 16 जनवरी 2025 को आएगा। यह मामला एक नाबालिग महिला पहलवान के आरोपों पर आधारित है”

दिनांक 01/12/2024

नई दिल्ली : आप विधायक नरेश बालियान को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई साल 2023 के जबरन वसूली मामले में की है। अपराध शाखा द्वारा उनसे पूछताछ की जा रही है। इससे पहले भाजपा ने आप विधायक नरेश बालियान का एक ऑडियो क्लिप जारी किया था। जिसमें गैंगस्टर और बालियान के बीच बातचीत थी। इस ऑडियो को शेयर करते हुए नरेश बालियान पर भाजपा ने वसूली का आरोप लगाया था।

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान को जबरन उगाही के एक मामले में गिरफ्तार किया है। विदेश में बैठे गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू से बातचीत का एक ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद यह गिरफ्तारी की गई। ऑडियो क्लिप में गैंगस्टर व विधायक के बीच व्यापारियों से जबरन वसूली के लेकर बातचीत हो रही है। अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त संजय कुमार सैन ने आप विधायक नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

More From Author

Delhi Assembly Elections 2025: अरविंद केजरीवाल ने इंडिया गठबंधन को दिया तगड़ा झटका, कांग्रेस से गठबंधन का किया इनकार

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ईवीएम पर आरोपों को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा