जाति जनगणना का कांग्रेस ने किया समर्थन, राहुल गांधी बोले – सरकार के फैसले के साथ हैं

दिनाँक 30/04/2025 नई दिल्ली

नई दिल्ली, 30 अप्रैल – कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि उनकी पार्टी अगली जनगणना में जातियों की गिनती के फैसले का पूरा समर्थन करती है। उन्होंने साफ कहा कि कांग्रेस इस कदम में सरकार के साथ है।

यह बयान उस समय आया है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति ने तय किया कि अगली राष्ट्रीय जनगणना में जातियों की भी गिनती की जाएगी। यह एक बड़ा और ऐतिहासिक फैसला माना जा रहा है।

राहुल गांधी ने कहा कि जाति आधारित आंकड़ों से समाज के कमजोर वर्गों को बेहतर प्रतिनिधित्व और योजनाओं का लाभ मिलेगा।

इसके साथ ही उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में हुई पर्यटकों की निर्मम हत्या की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि इस तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जा सकती और दोषियों को सजा जरूर मिलेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की और कहा कि विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार के साथ खड़ा है।

More From Author

शिमला में 5 से 9 मई तक रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, तैयारियों को लेकर प्रशासन अलर्ट

मुंबई में 2 मई को होगा पहला ग्लोबल मीडिया डायलॉग, 60 से ज्यादा देश लेंगे हिस्सा