दिनाँक 23/04/2025 नई दिल्ली
बुलंदशहर के 22 वर्षीय तुषार सिंह ने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में 385वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। तुषार ने इससे पहले 2020 में सीबीएसई इंटरमीडिएट परीक्षा में 500 में से 500 अंक लेकर पूरे देश में पहला स्थान पाया था।
तुषार के पिता डॉ. ओपी सिंह खुर्जा के एनआरईसी कॉलेज में प्रोफेसर हैं, जबकि उनकी मां डॉ. किरण भारती बुलंदशहर के जीआईसी इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल हैं। तुषार ने अपनी इस उपलब्धि को बुलंदशहर की जनता को समर्पित किया है।
तुषार ने 2018 में निर्मला कॉन्वेंट स्कूल से 10वीं और 2020 में डीपीएस से इंटरमीडिएट की पढ़ाई की। इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से 2023 में बीए (इतिहास) की डिग्री पूरी की।
यूपीएससी की तैयारी तुषार ने ज़्यादातर खुद पढ़कर की। उन्होंने केवल दो महीने कोचिंग ली और पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर ली। तुषार के छोटे भाई आकाश सिंह भी दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ी मल कॉलेज में बीए की पढ़ाई कर रहे हैं।
तुषार की इस सफलता से उनके परिवार और बुलंदशहर में खुशी का माहौल है।


