WAVES समिट 2025 में दिखेगा भारत के युवा गेम डेवलपर्स का टैलेंट

दिनाँक 16/04/2025 नई दिल्ली

भारत के टॉप युवा गेम डेवलपर्स को अब अपना हुनर दिखाने का बड़ा मौका मिलने जा रहा है। भारत सरकार की ओर से आयोजित वर्ल्ड ऑडियो-विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) के तहत होने वाले इस खास इवेंट में ‘क्रिएट इन इंडिया चैलेंज: सीजन 1’ के अंतर्गत आयोजित ‘रोड टू गेम जैम’ से चुने गए टॉप 10 गेम्स को 1 से 4 मई 2025 तक मुंबई में प्रदर्शित किया जाएगा।

क्या है ‘रोड टू गेम जैम’?
यह एक राष्ट्रीय स्तर की गेमिंग प्रतियोगिता है, जिसे गेम डेवलपर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (GDAI) और Kratos Gamer Network (KGeN) ने मिलकर आयोजित किया है। यह WAVES समिट के AVGC-XR (एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स, ऑगमेंटेड और वर्चुअल रियलिटी) सेक्शन का हिस्सा है। इस प्रतियोगिता का मकसद देशभर के युवा गेम डेवलपर्स को एक मंच देना है, जहां वे अपनी रचनात्मकता और तकनीकी क्षमता का प्रदर्शन कर सकें।

प्रतियोगिता में जबरदस्त हिस्सा लिया
इस चुनौती में पूरे भारत से ज़बरदस्त उत्साह देखने को मिला। देश के 453 शहरों और कस्बों के 1650 से ज्यादा कॉलेजों से 5,500 से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया। प्रतियोगिता के दौरान कई वर्कशॉप और ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन भी हुए, जिनमें इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स ने गेम डिजाइन, स्टोरीटेलिंग और गेमिंग बिजनेस से जुड़े अहम टिप्स दिए।

टॉप 10 गेम्स को मिलेगा ग्लोबल प्लेटफॉर्म
कई राउंड्स की छंटनी के बाद 175 से ज्यादा टीमों ने अपने ओरिजिनल गेम्स प्रस्तुत किए। इनमें से चुने गए टॉप 10 गेम्स को WAVES समिट में दुनिया भर से आए प्रोफेशनल्स के सामने प्रदर्शित किया जाएगा। यही नहीं, विजेता टीमों को मुंबई आने-जाने और समिट में भाग लेने के लिए फ्री ट्रिप दी जाएगी।

7 लाख रुपए की इनामी राशि
प्रतियोगिता के टॉप 3 विजेता टीमों को कुल 7 लाख रुपए की इनामी राशि दी जाएगी—जिसमें पहले स्थान को ₹3.5 लाख, दूसरे को ₹2 लाख और तीसरे स्थान को ₹1.5 लाख मिलेंगे।

भारत बन रहा है गेम डेवलपमेंट का हब
भारत में गेमिंग इंडस्ट्री तेज़ी से बढ़ रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश में 550 मिलियन से भी ज्यादा गेमर्स हैं, जिनमें से 175 मिलियन लोग इन-गेम खरीदारी करते हैं। सस्ता इंटरनेट, मोबाइल-फर्स्ट कल्चर और युवाओं की बड़ी आबादी इस ग्रोथ के पीछे की मुख्य वजहें हैं। साथ ही, भारत के पास इंजीनियरिंग और डिजाइनिंग टैलेंट की कोई कमी नहीं है, और सरकार भी इस क्षेत्र को बढ़ावा दे रही है।

WAVES समिट के जरिए भारत के युवा गेम डेवलपर्स को वैश्विक मंच मिलने से न सिर्फ उनके करियर को नई उड़ान मिलेगी, बल्कि देश का नाम भी इंटरनेशनल गेमिंग मैप पर और चमक उठेगा।

More From Author

IPL 2025: धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ को हराकर जीत की पटरी पकड़ी

भारत के टूल्स सेक्टर में छिपी है 25 अरब डॉलर की कमाई की ताकत: नीति आयोग की रिपोर्ट