दिनाँक 26/02/2025 नई दिल्ली
मध्य प्रदेश में चल रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 के दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राम मोहन नायडू ने घोषणा की कि उज्जैन में नया एयरपोर्ट बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश को सिविल एविएशन हब के रूप में विकसित किया जाएगा और प्रदेश में एयरो स्पोर्ट्स जैसी सुविधाएं शुरू करने की संभावनाएं भी तलाशी जाएंगी।
हवाई सेवाओं के लिए 5 बड़े समझौते (MoU)
इस समिट में एयरपोर्ट और विमान सेवाओं को लेकर पांच कंपनियों के साथ समझौते (MoU) किए गए:
- फ्लाई भारती – उज्जैन में 750 करोड़ रुपये के निवेश से एयरपोर्ट डेवलपमेंट।
- प्रधान एयर – उज्जैन और मध्य प्रदेश के अन्य शहरों के बीच 150 करोड़ रुपये के निवेश से हवाई सेवाएं शुरू होंगी।
- एयर इंडिया एक्सप्रेस –
- अंतरराष्ट्रीय उड़ानें: इंदौर से अबू धाबी और बैंकॉक।
- घरेलू उड़ानें: इंदौर से पटना, कोच्चि और वाराणसी।
- फ्रेंकफिन एविएशन – मध्य प्रदेश में 5 एविएशन अकादमी स्थापित की जाएंगी, जिससे 6 से 7 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
- इन एविया एविएशन कंसलटेंट जीएमबीएच – भोपाल में 500 करोड़ रुपये के निवेश से मेंटेनेंस रिपेयर एंड ऑपरेशन (MRO) सेंटर स्थापित होगा।
हर 100 किमी में एयरपोर्ट या हेलीपैड
उड्डयन मंत्री नायडू ने कहा कि हर 100 किमी पर एयरपोर्ट बनाने का लक्ष्य है। जहां जमीन की कमी होगी, वहां हेलीपैड बनाए जाएंगे, जिससे हर क्षेत्र को हवाई यातायात से जोड़ा जा सके।
शहरी विकास के लिए नई योजनाएं
नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने समिट के अर्बन डेवलपमेंट सेशन में कहा कि शहरों को बेहतर ट्रांसपोर्ट सिस्टम से जोड़ा जाएगा। इसके लिए:
- अंडर ब्रिज बनाए जाएंगे ताकि ट्रैफिक सुगम हो।
- नगरों की नई विकास नीति में निवेशकों और आम जनता के सुझावों को शामिल किया जाएगा।
- इंदौर को “ग्रीन सिटी” बनाया जाएगा, जहां अगले 5 साल में ढाई करोड़ पौधे लगाकर तापमान 4 डिग्री तक कम करने का लक्ष्य रखा गया है।
- केंद्र सरकार ने 1 लाख करोड़ रुपये का ट्रस्ट फंड बनाया है, जिससे मध्य प्रदेश के शहरों का सुनियोजित विकास किया जाएगा।
शहरों में जनभागीदारी होगी अहम
मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर की स्वच्छता संस्कृति पूरे प्रदेश में अपनाई जाएगी। नागरिकों की भागीदारी से शहरों को स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा बनाया जाएगा, जिससे प्रदेश, शहर और निवेशकों – सभी का विकास हो।


